नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार
फतेहाबाद। जिले को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सीआईए टोहाना पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब के एक युवक को सैकड़ों नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब के जिला संगरूर के मूनक निवासी राकेश कुमार पुत्र ज्ञान चंद नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है। यह युवक आज बाइक लेकर गांव दमकौरा में भाखड़ा नहर पुल पर नशीली गोलियां बेचने के लिए ग्राहकों के इंतजार में खड़ा है। पुलिस ने तुरंत भाखड़ा नहर पुल पर पहुंच की युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 1800 नशीली गोलियां बरामद की। इस पर पुलिस ने राकेश कुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज स्थानीय कोर्ट में पेश किया। पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आरोपपित को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। टोहना पुलिस की इस कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशे के अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। निरंतर चलाए जा रहे इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियां