आग से खुंभी फार्म जलकर राख, किसान काे लाखाें का नुकसान

आग से खुंभी फार्म जलकर राख, किसान काे लाखाें का नुकसान

जींद। गांव घिमना में शनिवार दोपहर बाद खुंभी फार्म के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिससे आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक खुंभी फार्म के पांचों शेड जल कर राख हो चुके थे। गांव घिमाना निवासी सुंदर ने अपने खेत में खूंबी के पांच शेड बनाए हुए हैं। शनिवार दोपहर को सुंदर परिवार के 10 लोग खुंभी फार्म पर कार्य कर रहे थे। इस दौरान खुंभी फार्म शेडो के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार टूट कर शेड पर जा गिरी। जिसके चलते खुंभी फार्म में आग भड़क उठी। पराली तथा तेज हवा ने आग को तेजी से भड़काने का काम किया। खुंभी फार्म में काम कर रहे सभी व्यक्ति सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए और शोर मचाया। फार्म में मौजूद संसाधनों के आधार पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग लगातार फैलती चली गई और पांच शेडों को अपनी चपेट में ले लिया। खेतों में बने खुंभी फार्म में आग भड़की देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच कर और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक खुंभी के पांचों शेड जल कर राख हो चुके थे। खुंभी फार्म चलाने वाले किसान सुंदर ने बताया कि आग की इस घटना में उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा