पाकिस्तान की जम्मू से जैसलमेर तक हमले की कोशिश, पाकिस्तानी फाइटर जेट ढेर

पाकिस्तान की जम्मू से जैसलमेर तक हमले की कोशिश, पाकिस्तानी फाइटर जेट ढेर

नई दिल्ली। इतने के बाद भी पाकिस्तान जंग पर आमादा है। गुरुवार को दोपहर 2:34 बजे यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। यही नहीं, पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर लाहौर में उसे काफी नुकसान पहुंचा। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उधर, पाकिस्तान ने भी कई दावे कर दिए। हालांकि, शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर पाकिस्तान के कई झूठ को बेनकाब कर दिया। रात आठ बजे के बाद हालात तेजी से बदलते चले गए।
 
जम्मू एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश हुई
गुरुवार रात शुरुआती खबर जम्मू एयरपोर्ट से आई। यहां पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों की शुरुआत हुई। अचानक सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट हो गया। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। 
 
जैसलमेर में भी ड्रोन हमले
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए। यहां भी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन मार गिराए। जैसलमेर में सेना ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ा है। पाकिस्तानी पायलट लड़ाकू विमान के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। सेना की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में NOTAM जारी है। बता दें कि NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) यह पायलटों को संभावित खतरों के बारे में सचेत करने के लिए जारी किया जाने वाला नोटिस होता है।
 
पठानकोट और उधमपुर में सैन्य अड्डों पर हमलों की कोशिश हुई
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित तीन प्रमुख सैन्य ठिकानों जम्मू, पठानकोट और उधमपुर को भी ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया। हालांकि इन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सशस्त्र बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खतरे को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया। हेडक्वार्टर्स इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइल और ड्रोन के माध्यम से निशाना बनाया गया। किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। भारतीय सशस्त्र बलों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसआपी) के तहत खतरे को बेअसर कर दिया है। भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। सूत्रों के अनुसार हमलों का उद्देश्य सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन वायु रक्षा प्रणाली और सतर्कता के चलते हमलों को नाकाम कर दिया गया।
 
आठ मिसाइलें इंटरसेप्ट हुईं
पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भारतीय सेना ने इंटरसेप्ट किया। वायु रक्षा इकाइयों ने गुरुवार शाम रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सतवारी स्थित जम्मू हवाई अड्डे सहित जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोका। मिसाइलों को सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थानों पर रोका गया। 
 
पाकिस्तानी पायलट पकड़ा गया
सेना ने भारतीय सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी पायलट को कब्जे में लिया। पाकिस्तानी पायलट ने लड़ाकू विमान के साथ भारत की सीमा में प्रवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया।  
 
पठानकोट सेक्टर में वायु सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी जेट; नौशेरा में दो ड्रोन भी तबाह
भारतीय वायु रक्षा बलों ने पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी वायुसेना के एक जेट और नौशेरा सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।  रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु रक्षा बलों ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को मार गिराया है। हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, रक्षा सूत्रों ने यह भी बताया कि  जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई।
 
हमास जैसा हमला 
रक्षा सूत्रों ने पाकिस्तान के हमलों को हमास जैसा करार दिया।रक्षा सूत्रों ने कहा कि बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हमास की तर्ज पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला किया। जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सेक्टरों पर आठ मिसाइलें दागी गईं। उन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते नष्ट कर दिया।
 
पंजाब, राजस्थान, गुजरात के शहरों में ब्लैकआउट, स्कूल बंद रहेंगे
भारत ने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पंजाब, राजस्थान, गुजरात के कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया। इसके बाद साथ ही सीमावर्ती इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। 
 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बात की
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। सचिव ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन पर जोर दिया। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन से बात की है। उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी कार्रवाइयों को लेकर संयम बरता है। हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से एंटोनियो ताजानी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की। किसी भी वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।  
 
अमित शाह ने बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों से बात करके सीमा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट सुरक्षा के संबंध में सीआईएसएफ के महानिदेशक से भी बात की।
 
धर्मशाला में मैच रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में रोका गया और कुछ देर बाद ही इस रद्द करने का फैसला किया गया। 9:29 मिनट पर पहले मैदान की फ्लडलाइट बंद की गई थी। इसके बाद मैदान से खिलाड़ियों और दर्शकों को बाहर जाते देखा गया था। हालांकि, मैच अधिकारियों ने बिना देरी किए मैच को रद्द करने का फैसला किया। धर्मशाला में एहतियातन खिलाड़ियों और अंपायरों को मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर फ्लड लाइट्स भी बंद कर दी गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब मैच को रद्द किया गया है। 
 
चंडीगढ़ में आतंकी को पकड़ा
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आतंकी हैप्पी पसिया के दो बदमशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार, टाइम बम और आरडीएक्स बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के एसपी जसबीर सिंह बदमाशों को पकड़ने के लिए इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने दोनों बदमाशों को वारदात से पहले ही दबोच लिया।
 
हवाई यात्रा पर नजर, कई उड़ानें रद्द
हालात को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। एयरलाइंस ने यात्रियों से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा है। इसके अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से गुरुवार तक 135 उड़ानें रद्द की गई और 193 से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ। गुरुवार को विभिन्न एयरलाइंस द्वारा 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं।
 
फर्जी खबरें भी वायरल हुईं, सेना ने खंडन किया
पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बीच फर्जी खबरें भी वायरल हुईं। इसका सेना ने खंडन किया। सेना ने कहा कि पठानकोट और राजौरी में आतंकियों के आत्मघाती हमले की खबरें वायरल हुई हैं। इनका खंडन किया जाता है। 

 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीतापुर में जन्म प्रमाण पत्र बनने में आ रही अड़चन सीतापुर में जन्म प्रमाण पत्र बनने में आ रही अड़चन
सीतापुर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मछरेहटा के अध्यक्ष देवर्षि प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार काे महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल...
निःशुल्क आधुनिक पापकॉर्न मेंकिग मशीन एवं दोना पत्तल मेंकिग मशीन के लिए करे आवेदन
भागलपुर में टला बड़ा हादसा, सूखी टहनी गिरने से जूस विक्रेता की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए करे आवेदन
आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले 2 प्रधानाचार्य हुए सम्मानित
युद्ध के मद्देनजर आईएमए ने गठित की मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस टीम
9 दिवसीय श्रीराम कथा : सीता-राम का विवाह भक्त और भगवान का मिलन