इंटर कालेज के गेट सामने सुबह गिरा बिजली का तार
विद्यालय बंद होने के कारण बच्चे सुरक्षित
सुल्तानपुर(बिरसिंहपुर)विद्यालय के गेट के सामने सुबह सुबह गिरा बिजली का तार बच्चे सुरक्षित। बताते चले कि ठाकुर यदुनाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, दानूपट्टी, बिरसिंहपुर, सुल्तानपुर के गेट के सामने से ही 33 केवीए की ओवरहेड लाइट गई है, जिसका तार कई बार टूट कर गिर चुका है। विद्यालय आने वाले बच्चे, अभिभावक तथा स्कूल की गाड़ियों के लिए खतरा बना रहता है। दिनांक22.04.2025 को सुबह लगभग पांच बजे विद्यालय के गेट के सामने ओवरहेड तार टूट कर फिर गिर गया। सुबह होने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई विद्यालय खुला होता तो बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बहुत बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी। विद्यालय के प्रबंधक वैभव रघुवंशी ने बताया की विद्यालय बनने के बाद इस 33 केवीए के तार को बिजली विभाग द्वारा ले जाया गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग इस ओवरहेड लाइट को अंडरग्राउंड कराए। एसडीओ ने बताया कि ओवरहेड लाइट को अंडरग्राउंड कराने के लिए एस्टीमेट बन गया है जल्द ही इस ओवर हेडलाइट को अंडरग्राउंड करा दिया जाएगा।
टिप्पणियां