शादी के मंडप से लापता युवती का प्रेमी संग पेड़ से लटका मिला शव

शादी के मंडप से लापता युवती का प्रेमी संग पेड़ से लटका मिला शव

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक पेड़ से प्रेमी युगलाें के शव फंदे से लटके मिले हैं। इनमें प्रेमिका की पहचान शादी के मंडप से लापता युवती के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवक प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस ने शवाें का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर में पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम चौहान की आम की बाग़ में एक ही साड़ी के फंदे से एक युवती व युवक के शव लटके मिले। बुधवार की सुबह दाे शवाें काे पेड़ से लटका देख ग्रामीणाें की भीड़ आ गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे नीचे उतारा और शिनाख्त किया। दाेनाें मृतक प्रेमी युगल थे। इनमें शिल्पा यादव (22) पुत्री राज बहादुर यादव व भानू प्रताप सिंह (28) पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने फारसेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने बताया कि दाेनाें मृतक प्रेमी युगल थे। इनमें युवती की शादी 5 मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी राकेश यादव का पुत्र सुनील कुमार के साथ हाेनी थी। बारात के पहुंचने पर दुल्हन अचानक गायब हाे गई थी। लापता दुल्हन के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री के साथ विवाह की रस्म कराते हुए बारात काे विदा किया था। इस मामले में युवती की तलाश पुलिस कर रही थी।शादी के रस्माें के बीच से लापता युवती का आज शव पेड़ से फंदे के सहारे प्रेमी संग लटका मिला है। माैके से जांच में प्रेमी युगल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें युवती शिल्पा की तरफ लिखा गया है कि हम दोनों की मौत में दोनों परिवारों की कोई गलती नहीं है। हम दोनों लोग एक साथ जी नहीं सकते हैं तो एक साथ मर सकते हैं। घटनास्थल से मृतक युवक की बाइक भी बरामद हुई है। शवाें काे कब्जे में लेकर फारसेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर भड़के पाक पीएम शाहबाज शरीफ, कहा- "भारत को भुगतने होंगे नतीजे" भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर भड़के पाक पीएम शाहबाज शरीफ, कहा- "भारत को भुगतने होंगे नतीजे"
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार रात राष्ट्र को...
 नाश्ते में झटपट बना लें अमरूद की चाट
सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को दो विकेट से पटखनी दी 
 मुरीदके के मरकज तैयबा में हमले के बाद भी सामने नहीं आया:हाफिज सईद
 CM नायब सैनी ने दी शहीद लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि
 आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम भारत के साथ खड़े : फ्रांस
आज का राशिफल 8 मई 2025: ये राशि वाले कामयाबी का जश्न मनाएंगे