इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अनुकरणीय सेवा यात्रा
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनीषा कौशिक ने किया वर्षा जल संचयन संयंत्र का शुभारंभ, अनेक सेवा प्रकल्पों की सराहना
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सहायता, पर्यावरण संरक्षण व जरूरतमंदों को सहयोग—सेवा कार्यों की मिसाल बना क्लब
गाजियाबाद। इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर में आज डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनीषा कौशिक की आधिकारिक यात्रा के दौरान क्लब अध्यक्ष सुषमा गुप्ता के नेतृत्व में किए गए विविध सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर क्लब द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
क्लब अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद में गिरते जलस्तर को देखते हुए उनके औद्योगिक प्रतिष्ठान मधुबन बापूधाम औद्योगिक क्षेत्र में वर्षा जल संचयन संयंत्र की स्थापना की गई, जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनीषा कौशिक के कर कमलों द्वारा 6 मई को किया गया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए निम्न आयवर्ग की पांच महिला कर्मचारियों को एक माह का सूखा राशन व नए वस्त्र भेंट किए गए। वहीं एक जरूरतमंद छात्रा की वार्षिक पढ़ाई का खर्च, लेखन सामग्री और फीस की जिम्मेदारी भी क्लब ने लगातार दूसरे वर्ष उठाई। छात्रा की माता को यह सहायता डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की उपस्थिति में सौंपी गई। इसके अतिरिक्त एक पैर से अपंग व्यक्ति को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया पर्यावरण जागरूकता नुक्कड़ नाटक और स्वागत नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतिभागी सभी बच्चों को इनर व्हील क्लब द्वारा उपहार एवं प्रोत्साहन पत्र प्रदान किए गए।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनीषा कौशिक ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “क्लब के सदस्य जिस समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। मुझे गर्व है कि मेरे कार्यकाल में सुषमा गुप्ता के नेतृत्व में इतने प्रभावी प्रोजेक्ट्स पूरे हुए।”
अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने क्लब की सफलताओं का श्रेय सभी सदस्यों को देते हुए विशेष रूप से रश्मि अग्रवाल, बीना श्रीवास्तव, रुचि गर्ग, मीनाक्षी गर्ग, सुषमा अग्रवाल, कोमल सिंह, प्रीति जैन, नितिका त्यागी, आस्था अग्रवाल और रिंकी गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अन्य क्लबों से पधारे अंशु अग्रवाल, रितु ढिल्लन, अदिति बजाज और पारुल त्यागी ने भी इनर व्हील क्लब के आयोजन की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी।
टिप्पणियां