“ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु कराया गया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
बस्ती - “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती रविश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर निम्नांकित बातों के संबंध में जागरुक किया गया |जैसे सायरन बजने पर नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु बताया गया,बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिकों को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी,फायर सर्विस टीम बस्ती द्वारा आग लगने पर जान-माल आदि के बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए आग को बुझा कर सुरक्षित रहने व आस-पास के लोगों को सुरक्षा/ सहयोग प्रदान करने के संबंध में जागरुक किया गया,आपातकालीन स्थिति के समय सायरन बजने पर घर, दूकान, वाहन, मोबाइल का फ्लैश लाइट आदि के लाइटो व बिजली उपकरणों को तुरंत बंद कर देना है,घर व दूकान आदि की खिड़कियों व दरवाजों को तत्काल बंद कर अपने गाडियों के हेडलाइट व इंडिकेटर आदि को बंद रखना है,घर के समस्त सदस्यों यथा विशेष कर बुजुर्गों, बच्चों व दिव्यांगजनों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें एवं यदि कोई घर से बाहर या यात्रा कर रहे हैं तो निकटम किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर स्थिर हो जाना है,मूलभूत जरुरत की दवाइयों, खाद्य सामाग्री, टॉर्च आदि समान पहले से तैयार कर के रख लेना है,शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों को रेडियो, टी0वी0, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सुनते रहें |
इस दौरान अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी भानपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी रुधौली, जिला कमांडेंट होमगार्ड, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, सी0एफ0ओ0 बस्ती व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |
About The Author

टिप्पणियां