ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश में जश्न, आतंकियों को मिला करारा जवाब
भारतीय सेना ने 15 दिन में लिया आतंकी हमले का बदला, हाजी जमालुद्दीन अल्वी ने प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति की सराहना की
गाजियाबाद। भारत सरकार और भारतीय सेना ने मिलकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 15 दिनों के भीतर "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम देकर भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब देश आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन देर रात को अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस निर्णायक कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के क्षेत्रीय सह-संयोजक हाजी जमालुद्दीन अल्वी ने इस सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "आज भारत ने दिखा दिया है कि वह कितना ताकतवर है। मैं हमारे सभी वीर सैनिकों को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने देश की जनता की भावनाओं को समझते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।"
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने उन शहीद महिलाओं के सुहाग का बदला लिया है जिन्होंने पहलगाम में अपने पति खोए थे। अब आतंक को जड़ से उखाड़ने का वक्त आ गया है।
देशभर में लोगों ने इस कार्रवाई पर संतोष जताया है और इसे नया भारत की नीति का सशक्त उदाहरण बताया है। यह ऑपरेशन ना सिर्फ भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक बना, बल्कि यह भी दिखा दिया कि अब आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
टिप्पणियां