मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने दी मुठभेड़ की जानकारी

मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

गोली लगने से घायल दो आरोपितों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मैनोठेर तथा थाना कुन्दरकी क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार रात्रि में चेकिंग के दौरान गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो आरोपित भाग निकले। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों में दो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से अवैध शस्त्र, पशु कटान करने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि थाना मैनोठेर तथा थाना कुन्दरकी पुलिस गुरुवार रात्रि चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन बाइक पर पांच लोग सवार होकर आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह विपरीत दिशा में भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपित के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बाइक पर दो आरोपित भाग गए। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वह गोकशी करते हैं।

पुलिस अधीक्षक आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी अतीक, थाना मैनाठेर के ताहरपुर निवासी बब्बू उर्फ बाबू व गगन वाली मैनाठेर के निवासी फाजिल को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आतीक और बब्बू के पैर में गोली लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतीक पर विभिन्न स्थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, वहीं बब्बू पर एक मुकदमा दर्ज है। एसपी देहात ने बताया कि मौके से फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कमलेश महामंत्री, सुजीत कायस्थ सेवा ट्रस्ट के बने सचिव  कमलेश महामंत्री, सुजीत कायस्थ सेवा ट्रस्ट के बने सचिव
बस्ती - शुक्रवार को कायस्थ सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में उनके रौतापार स्थित आवास पर...
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के समर्थन में राष्ट्रीय कवि संगम ने किया शंखनाद
8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद, कई उड़ानें रद्द
हुगली में महेश जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर लगाया जाएगा नील चक्र
देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सेना के समर्थन में विशाल तिरंगा यात्रा
बोलेरो के टक्कर से जख्मी कारोबारी की मौत
धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति