बादशाह खान अस्पताल में 4 साल से बंद है आईसीयू
फरीदाबाद । जिले के नागरिक अस्पताल बादशाह खान (बीके) में आने वाले मरीजों को आईसीयू की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल में 38 वेंटिलेटर होने के बावजूद बिना इलाज दिए मरीजों को दिल्ली रेफर कर दिया जाता है।
गौरतलब है कि सिविल अस्पताल में कोरोना काल के दौरान 2020 को आईसीयू वार्ड चालू किया गया था, लेकिन करीब दो महीने बाद ही इस वार्ड को बंद कर दिया गया। कोरोना के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने इसी वार्ड में ड्यूटी दी थी। लेकिन स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू चालू नहीं हो पा रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कोरोना के समय में आईसीयू के लिए 38 वेंटिलेटर मंगाए गए थे। दूसरे विभाग बंद होने के कारण यहां पर स्टाफ की कोई समस्या नहीं थी। लेकिन कोरोना के मामले धीरे धीरे कम होने के बाद स्टाफ शिफ्ट होने लगा। स्टाफ के शिफ्ट होने के कारण आईसीयू धीरे धीरे बंद होता चला गया। जिस कारण यहां गंभीर हालात में आने वाले मरीजों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता है। कई बार इलाज में देरी होने के कारण मरीज की मौत भी हो जाती है। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने शुक्रवार को बताया कि आईसीयू चालू करने को लेकर हाल ही में उच्च अधिकारियों से स्टाफ की मांग की गई है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही विशेषज्ञ डॉक्टर मिल जाएंगे और आईसीयू चालू हो जाएगा। कई नर्सिंग अधिकारियों को आईसीयू में सेवाएं देने को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
टिप्पणियां