पांच दिन से लापता व्यक्ति का नहर से बरामद हुआ शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, अस्पताल में किया हंगामा

पांच दिन से लापता व्यक्ति का नहर से बरामद हुआ शव

पुलिस पर इस मामले में सही कार्रवाई न करने का आरोप
हिसार। जिले की बालसमंद नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान नेताजी कॉलोनी निवासी लगभग 44 वर्षीय गुलशन उर्फ राजू के रूप में हुई है। वह पांच दिनों से घर से गायब था और शहर की 12 क्वार्टर चौकी में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है। परिजनों ने इसे हत्या मामला बताते हुए पड़ाेसी पर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस पर भी उचित कार्रवाई न करने की बात कही है। सामान्य अस्प्ताल में आए परिजनों ने बताया कि पड़ोस का ही धर्मेंद्र गुलशन को अपने साथ ले गया था लेकिन पुलिस ने धर्मेंद्र से भी गंभीरता से पूछताछ नहीं की। इसको लेकर शनिवार को परिजनों ने नागरिक अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों का आरोप है कि गुमशुदगी की शिकायत 12 क्वार्टर चौकी में दी गई थी। इसके बावजूद एसआई विनोद कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुलशन को साथ लेकर गए धर्मेंद्र से भी सख्ती से पूछताछ नहीं की गई। परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मृतक के भाई नरेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। अब नेताजी कॉलोनी में रह रहे हैं। उसका भाई गुलशन करीब तीन वर्षों से हिसार में रहकर ऑटो मार्केट में काम करता था। गत 18 मार्च को नेताजी कॉलोनी के रहने वाले धर्मेंद्र के साथ दोपहर के समय घर से निकला था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। मृतक के भाई ने बताया कि देर शाम तक धर्मेंद्र घर नहीं आया इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई पुलिस ने 19 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। गुलशन की पत्नी स्नेह लता ने बताया कि पडोसी धर्मेंद्र ही गुलशन की बाइक घर पर खड़ा करके चला गया। जब गुलशन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह ऑटो मार्केट में गया हुआ है लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आया। महिला ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र उनके पति गुलशन को लेकर गया था, लेकिन 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने धर्मेंद्र सख्ती से पूछताछ नहीं की।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक