कोविड का बढ़ता डर! इंग्लैंड में हर 24 में से 1 शख्स कोरोना पॉजिटिव

कोविड का बढ़ता डर! इंग्लैंड में हर 24 में से 1 शख्स कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस के नए जेएन.1 वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि लोगों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वामीनाथन ने बताया कि नए वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' बताया है न कि 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न'. हालांकि, इसके बाद भी लोगों के बीच कोविड के नए वेरिएंट को लेकर डर बैठा हुआ है. 

स्वामीनाथन ने कहा, 'हमने सतर्क रहने की जरूरत है, मगर हमें चिंता करने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि हमारे पास ऐसा डाटा नहीं है, जो ये दिखा सके कि जेएन.1 वेरिएंट खतरनाक है. हमें अभी ये भी नहीं मालूम है कि इसकी वजह से ज्यादा निमोनिया या मौत होगी.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी हमें सामान्य उपाय करने होंगे, जिन्हें हम करते हुए आ रहे हैं. हम ओमिक्रॉन के बारे में जानते हैं और ये सब-वेरिएंट भी उसी का एक हिस्सा है.' ऐसे में आइए जेएन.1 वेरिएंट से जुड़े प्रकोप के बारे में 10 बड़ी बातें जानते हैं.

भारत में अब तक जेएन.1 सब-वेरिएंट के 26 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसकी वजह से चिंताएं बढ़ गई हैं. 26 मामलों में 19 केस गोवा में, 4 राजस्थान में और केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र में एक-एक केस रिपोर्ट हुआ है.
 
गोवा में ट्रेस किए गए जेएन.1 सब-वेरिएंट के सभी 19 केस इनएक्टिव कंफर्म हुए हैं. मरीजों से इकट्ठा किए गए सैंपल्स की जब जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, तो इस वेरिएंट के बारे में मालूम चला. 

गोवा के महामारी विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत सूर्यवंशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि जेएन.1 वेरिएंट वाले मरीजों में हल्के लक्षण थे और वे अब ठीक हो गए हैं. कहीं न कहीं ये राहत भरी खबर है.

राजस्थान के जैसलमेर में बुधवार को जेएन.1 सब-वेरिएंट से जुड़े हुए दो कोविड केस सामने आए हैं. जयपुर में गुरुवार को दो अन्य मामले रिपोर्ट किए गए. इस तरह राजस्थान में इस वेरिएंट की एंट्री हुई है. 

भारत में कोविड के 594 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस तरह देश में कोविड केस की एक्टिव संख्या 2669 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा केस केरल में रिकॉर्ड किया गया है. 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेएन.1 को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के तौर पर क्लासिफाइड किया है. ये वेरिएंट BA.2.86 से पैदा हुआ है, मगर उससे थोड़ा अलग है. वर्तमान में इस नए वेरिएंट से कम खतरा नजर आ रहा है.
 
ब्लूमबर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में 24 लोगों में हर एक व्यक्ति कोविड संक्रमित है. लंदन कोविड से बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में शामिल है, जहां जेएन.1 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. 

ब्रिटेन के 'हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी' और 'ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिक्स' की ज्वाइंट रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड का सबसे ज्यादा शिकार 18 से 44 साल के लोग बन रहे हैं. 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला
मुम्बई, 24 जून 2025। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की पुण्यभूमि पर तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों- अहिंसा, समता, सत्य...
'सितारे जमीन पर' की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट, 8.50 करोड़ रुपये कमाए
बॉक्स ऑफिस पर 'कुबेर' की रफ्तार धीमी, कारोबार में गिरावट दर्ज
'सरदार जी-3' पर उठे सवालों का दिलजीत ने दिया जवाब
नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग को लेकर सनी देओल ने खुद को बताया नर्वस
 मंडला कलेक्टर और एसपी ऑफिस के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत