माता-पिता ने पुत्र की करतूतों से परेशान हाेकर हत्या कर दी, पुल‍िस ने क‍िया खुलासा

माता-पिता ने पुत्र की करतूतों से परेशान हाेकर हत्या कर दी, पुल‍िस ने क‍िया खुलासा

कांकेर। जिले के थाना गोंडाहूर अंतर्गत 15 अगस्‍त को एक युवक की लाश खेत में म‍िली थी, ज‍िसका हाथ कटा हुआ था । पुल‍िस ने उसके माता-प‍िता को संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ की, ज‍िसमें दोनों ने अपने ही पुत्र से तंग आकर हत्‍या करना स्‍वीकार क‍िया है। पुल‍िस ने मामले की विवेचना करते हुए दाे दिनाें में ही हत्या के दो आरोपितों काे गिरफ्तार कर खुलासा क‍िया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला ने शन‍िवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया क‍ि प्रकरण में मृतक अभय शील के पिता पलाश शील और मां रंजिता शील ने ही एक राय होकर अपने पुत्र की हत्या की थी। हत्या में प्रयुक्त टांगिया, खंडा, पहने हुए कपड़े, चप्पल, मृतक का मोबाइल एवं उसका नशीला पदार्थ, कड़ा और मृतक का जलाया हुआ हड्‌डी का अवशेष आरोपितों की निशानदेही पर बरामद कर जब्‍त किया गया है। गिरफ्तार दाेनाें आराेपि‍त माता-पिता ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि‍ उनका पुत्र अभय को नशे की लत थी, वह गांजा, सुलेशन, बॉन्फिक्स आदि का नशा कर आवारागर्दी करते घूमता रहता था, उसे चोरी करने की भी आदत थी, कई बार मोबाइल और मोटरसाइक‍िल चोरी कर घर में ले आता था, जिससे समाज में उनकी बदनामी होती थी। उसे समझाने पर वह माता-पिता से गाली गलौच और मारपीट पर उतारू हो जाता था, दो बार उसने पिता पर हाथ भी उठाया था। उसे सुधारने के लिए उसके पिता ने नागपुर हल्दीराम कंपनी में 02 सप्ताह पूर्व अभय को नौकरी करने भेजा वहां भी वो नहीं टिका और अपने पिता से पैसा मांग कर वापस पीव्ही 20 अपने गांव आ गया और फिर से नशा करना शुरू कर दिया। 14 अगस्त को रात में अभय नशा करके घर में माता-पिता से विवाद करने लगा जिससे बहुत त्रस्त होकर माता पिता दोनो ने एक राय होकर अभय की हत्या कर दी। प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक लक्ष्मण केवट, उपनिरीक्षक थाना प्रभारी गोंडाहूर प्रेम कुमार झा, एएसआई हिराऊ मरकाम, एएसआई केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक उत्तम मंडल, समोद शर्मा, दुलीचंद, आरक्षक चंदन कुलदीप, ईश्वर मरकाम, कृपाल कोड़ोपी, प्रवीन मंडावी, गौतम यादव, मंजू, निशा, सीमा का योगदान रहा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...