धमतरी के तहत ग्राम कुरमातराई में ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी, किया गया लाभान्वित
धमतरी।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को धमतरी विकासखंड के ग्राम कुरमातराई में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय संयुक्त सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी पंकज बोड़खे शामिल हुए। संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम स्थल में उज्जवला, श्रम, उद्यानिकी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आधार पंजीयन एवं अपडेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में सहभागिता निभाने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान स्टाल में विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं की दी जा रही जानकारी के बारे में पूछा और अधिकारियों से कहा कि शिविर में आने वाले हर जरूरतमंद और पात्र परिवार को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें।
कार्यक्रम में संयुक्त सचिव पंकज बोडखे और कलेक्टर नम्रता गांधी सहित अन्य अधिकारियों ने गांव की तीन गर्भवती माताओं की गोदभराई रस्म की और उन्हें पोषण किट प्रदान किया। वहीं पांच शिशुओं का अन्न प्रासन्न भी कराया। वहीं गांव की पटवारी मीना देवांगन को डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर अभिनंदन पत्र भी दिया। इस अवसर पर तीन किसानों को सांकेतिक तौर पर स्वाईल हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया गया। साथ ही 10 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् निशुल्क गैस कनेक्शन भी दिया गया।
कार्यक्रम में हाईस्कूल की छात्राओं द्वारा ’धरती कहे पुकार के’ की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया गया कि खेतों में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से प्रकृति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। खेतों की उर्वरा शक्ति लगातार क्षीण हो रही है और धरती बंजर होती जा रही है। उनके द्वारा धरती को बंजर होने से रोकने के लिए सभी प्राकृतिक खेती को अपनाने और अपने खेतों में जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान इस अवसर पर किया गया। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने उपस्थित लोगों को योजनाओं से हुए लाभ के बारे में बताया, साथ ही उपस्थित लोगों को भी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
ड्रोन से खेतों में दवाई का छिड़काव का प्रदर्शन-जिले के नोडल अधिकारी एवं केन्द्रीय संयुक्त सचिव पंकज बोड़खे के समक्ष कृषि विभाग द्वारा कुरमातराई के किसानों के सामने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के माध्यम से खेती के पद्धति में बदलाव लाने के उद्देश्य से ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन किया गया, जिसे बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ देखा। कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि फसलों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, डीएपी, कीटनाशक का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन से पारंपरिक विधियों की तुलना में कम समय में अधिक क्षेत्र में खाद और दवा का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह मृदा के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में जिला पंचायत के सीईओ रवि कुमार साहू, उपसंचालक कृषि मोनेश साहू, उपसंचालक पंचायत अविनाश मरकाम के अलावा गांव के सरपंच, किसान यक्ष कुमार, सुरेश कुमार, भागवत साहू, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियां