वनांचल के जामपानी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग

वनांचल के जामपानी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग

धमतरी। स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं गांव के स्कूल में प्रधानपाठक व भृत्य नियुक्ति करने की गुहार लगाई है, ताकि सरकारी स्कूल बेहतर ढंग से संचालित हो सके। नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कसपुर के आश्रित ग्राम जामपानी के ग्रामीण नथेला राम नेताम, श्रीराम नेताम, इतवारी राम नेताम, संत कुमार मरकाम, जोहरूराम कमार, सुकलाल कमार, नोहर कमार, कामलाल कमार, ललिता नेताम, फुलोबाई मरकाम, सोबन बाई नेताम, सरिता मरकाम और कंवली नेताम कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने अपने ग्राम जामपानी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है, ताकि उनके गांव का संपूर्ण विकास हो सके। विकास और निर्माण हो सके। उनके गांव के अंतर्गत आश्रित ग्राम भत्तापारा, चेहरापारा, कमारपारा, खुरावापारा आदि शामिल है।

गांव की आबादी 1200 है, ऐसे में ग्रामीणों ने स्वतंत्र पंचायत बनाने की गुहार लगाई है, ताकि विकास और निर्माण कार्याें के लिए ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति न बनें। स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनने के बाद ग्रामीणों को पर्याप्त मनरेगा मजदूरी भी मिलेगा। इसके अलावा शासकीय योजनाओं के तहत ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। अतिरिक्त बजट शासन से मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जामपानी में शासकीय माध्यमिक स्कूल संचालित है। इस स्कूल में 60 विद्यार्थी अध्ययनरत है। यहां जामपानी के अलावा भत्तापारा, खुरावापारा, चेहरापारा और कमारपारा के बच्चे पढ़ते हैं। 27 जनवरी को यहां पदस्थ प्रधानपाठक रिटायरमेंट हुआ, इसके बाद बिना प्रधानपाठक के यह स्कूल संचालित है। वहीं इस स्कूल में भृत्य नहीं है, ऐसे में ग्रामीणों ने यहां शासन से शीघ्र प्रधानपाठक व भृत्य की पदस्थापना करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दिए है। क्योंकि ग्रामीण लंबे समय से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति