नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में छुपाकर रखे आर्म्स, एम्युनेशन, गोला-बारूद व अन्य डम्प सामाग्री बरामद

नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में छुपाकर रखे आर्म्स, एम्युनेशन, गोला-बारूद व अन्य डम्प सामाग्री बरामद

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर किस्टाराम से डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा, कोराजूगुड़ा एवं थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मैलासूर, भण्डारपदर, बीराभट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान आज रविवार काे मध्य ग्राम मेटागुड़ा के जंगल एवं थाना भेज्जी के ग्राम बीराभट्टी के जंगल पहाड़ियों में 02 जगहों पर सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। इसके बाद घटना स्थलों की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर (डम्प) रखे बीजीएल रायफल, बीजीएल सेल, जनरेटर मशीन, प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कॉट्रिज, नक्सली थान कपड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद कर सभी सुरक्षा बल सुरक्षित कैम्प वापस लाैट आयीं।

नक्सलियों के डम्प से बरामद सामाग्रियों में ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र से बरामद डम्प सामाग्री में एक बीजीएल रायफल दो, दो बीजीएल सेल (बड़ा) 10, 3 बीजीएल सेल (छोटा) 9, 4 जिलेटिन रॉड 407, 5 कोर्डेक्स वायर 68 छोटा बंडल, 6 जनरेटर पुराना एक, 7 हिटर खराब वाला एक, 8 प्रिंटर मशीन पुराना एक, 9 12 बोर जिंदा राउण्ड 13, 10 डेटोनेटर चार, 11 बिजली वायर एक बंडल , 12 घंघरू दो, 13 नक्सली साहित्य 50, 14 प्रिंटर कॉट्रिज 28, 15 पोच पुराना तीन , 16 बैग पुराना 5, 17 नक्सली वर्दी कपड़ा 3 बंडल, 18 नक्सली बेनर 3 , 19 कपड़ा दो, 20 नाट्य मंच का कपड़ा दो, 21 बारूद 2 लगभग किग्रा., 22 स्टील ड्रम सात, 23 प्लास्टिक ड्रम तीन, 24 प्लास्टिक डब्बा 5, 25 नक्सली वर्दी दो पेंट, एक शर्ट, 26 पाईप बम्ब एक , 27 मल्टीमीटर एक बरामद हुआ। ग्राम बीराभट्टी जंगल क्षेत्र से बरामद डम्प सामाग्री में 1 जिलेटिन रॉड 24, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 10, तीर बम तीन , 4 बिजली वायर 4 बंडल, 5 कोर्डेक्स वायर एक बंडल, 6 पिट्ठू बैग एक, 7 मल्टी मीटर तीन, 8 बैटरी दो, 9 काली वर्दी एक जोड़ी, 10 कमर ब्लेट एक, 11 गण पाउडर 4 पैकेट, 12 फटाका 9 नग, 13 मैगजीन पाउच एक, 14 स्वींच एक, 15 इंक डब्बा 1 नग, 16 टार्च एक, 17 पेन एक, 18 पेपर रीम एक बंडल, 19 नक्सली साहित्य बरामद हुआ।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां