राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना मापदंड के गुणवत्ताविहीन सड़क बनाने का आरोप
धमतरी। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 संबलपुर से श्यामतराई मार्ग बिना मापदंड के बनाए जाने और गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाए है। सड़क निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग युकांईयों ने की है। जांच नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। युवा कांग्रेस धमतरी के जिला महामंत्री कुलेश्वर देवांगन, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उदित नारायण साहू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, लोकेश सिन्हा, अविनाश रंगारी आदि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए युकांईयों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग श्यामतराई से संबलपुर तक सड़क निर्माण में लापरवाही बरत रहे हैं। करीब 17 करोड़ रुपये की लागत वाली इस सड़क के निर्माण के बाद सड़क के दोनों ओर साइड रोड में इस्टीमेंट के अनुसार ढाई मीटर सेलेक्टेड साईल डालकर उसमें रोलर चलाना जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा सेलेक्टेड के नाम पर बोल्डरयुक्त मटेरियल डालकर उसमें रोलर चला रहा है। इससे भविष्य में दुर्घटना की आशंका है।
साइड सोल्डर में डालने वाले सेलेक्टेड साइल के नाम पर जो मटेरियल संबंधित ठेकेदार द्वारा डाला गया है, वह नियम विरुद्ध है। यही वजह है कि इसमें चलने वाले वाहन हिचकोले खाल रहे हैं। जगह-जगह से यह रोड पिघलने लगा है। जिसे समाहित करने के उद्देश्य से ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर में बोल्डरयुक्त मटेरियल को पटक दिया गया है। वहीं सड़क निर्माण के पूर्व बेसकोट डाले जाने के नियम को दरकिनार किया है। रोड को रात में बनाने का कार्य किया गया है। रायपुर रोड स्थित पुराना ट्रैफिक कार्यालय से लेकर टिंबर भवन तक का सड़क साइड से कट गई है। यदि सड़क निर्माण के तुंरत बाद साइड सोल्डर का कार्य पूर्ण किया जाता तो यह कटाव नहीं होता। जवाबदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सड़क निर्माण की गुणवत्ता का निर्माण के समय निरीक्षण नहीं किया। वहीं मौके पर ठेकेदार नहीं रहे। मेट व टाईमकीपर के भरोसे करोड़ों के सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाकर इसकी जांच करने की मांग युकांईयों ने शासन-प्रशासन से की है। संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल ने युकांईयों के इस मांग जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियां