अयोध्या में ढांचा गिराया जाना पूर्व नियोजित नहीं था: सुशील मोदी

 अयोध्या में ढांचा गिराया जाना पूर्व नियोजित नहीं था: सुशील मोदी

पटना । राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिलने पर राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र को धन्यवाद दिया। साथ ही 06 दिसंबर, 1992 की घटना को याद करते हुए कहा कि जन्मभूमि पर बने विवादित ढांचे को गिराना पूर्व-नियोजित नहीं था। सुशील मोदी को 1992 के राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय योगदान करने के नाते आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि वे भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री हरेंद्र पांडेय के साथ 30 नवम्बर, 1992 को ही अयोध्या पहुंच गए थे। दोनों को विवादित ढांचे के ठीक सामने रामकथा कुंज में बने मंच से कारसेवकों को नियंत्रित करने का दायित्व दिया गया था। छह दिसंबर को कारसेवकों की अपार भीड़ उमड़ रही थी। दिन के लगभग 10 बजे सैंकड़ों अति उत्साही कार सेवक हमारी बारम्बार की अपील की अनसुनी कर कंटीले तार का बाड़ा तोड़ कर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए और विवादित ढांचे पर चढ़ने लगे।

उन्होंने कहा कि उसी मंच से विहिप के अध्यक्ष अशोक सिंघल, लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती सहित कई नेताओं ने कारसेवकों से शांत रहने और प्रतिबंधित क्षेत्र से लौटने की अपील की लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। राम मंदिर आंदोलन के दौरान बिहार में लालू सरकार ने आडवाणी की गिरफ्तारी और यूपी की मुलायम सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलवा कर जो गलती की, उसे याद करना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि सारे संकट-अवरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनते देखना एक ऐतिहासिक अवसर है। 
 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
मेष  लवमेट के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। करियर को लेकर किसी से अधिक सलाह लेना उचित नहीं है।सभी...
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...
विमान ईंधन में 7.5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, कमर्शियल सिलेंडर में 58 रुपये की कटौती