IND VS AUS 3RD TEST: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
हर्षित राणा और अश्विन की प्लेइंग-11 से हुई छुट्टी
By Tarunmitra
On
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा कि, 'हमें गेंदबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. बादल छाए हुए हैं. थोड़ी घास है और यह थोड़ा सतह नरम भी लग रही है. हम कोशिश करेंगे कि आगे की गेंद से अच्छा करें. हमने दो बदलाव किए हैं. हर्षित और अश्विन की जगह जडेजा और आकाश वापस आ गए हैं'.
Cracking vibes at the Gabba!#AUSvIND pic.twitter.com/ho8QtDb7it
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2024
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, इसलिए उम्मीद है कि हमारे लिए बहुत सारे रन बनेंगे. हमने बस एक बदलाव किया है. स्कॉट बोलैंड बाहर हो गए हैं और जोश हेजलवुड वापस आ गए हैं'.
हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की हुई छुट्टी
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. गाबा टेस्ट से हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की छुट्टी हुई है. तो वहीं इनकी जगह पर आकाश दीप और रविंद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा है. इस 5 मैचों की सीरीज में पहली बार है, जब आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला है.
आकाश दीप और जडेजा को मिली प्लेइंग-11 में जगह
भारतीय टीम ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में तीन स्पिनर्स का इस्तेमाल कर लिया है. पर्थ में वाशिंगटन सुंदर, एडिलेड में रविचंद्रन अश्विन और अब गाबा में रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला है. तो वहीं पर्थ और एडिलेड में खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आकाश दीप ने गाबा में रिप्लेस किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
20 Jan 2025 23:46:05
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
टिप्पणियां