सपा विधायक ने गुरसेल देवी मंदिर पर लगवाई हाई मास्क लाइट

सपा विधायक ने गुरसेल देवी मंदिर पर लगवाई हाई मास्क लाइट

रामनगर/बाराबंकी। तिलोकपुर-रानीबाजार मार्ग पर स्थित जय माँ गुरसेल देवी (निकट पेट्रोल पंप) ग्राम व पोस्ट पूरेमनभावन सिंह, देवस्थान पर सपा विधायक/पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई द्वारा चौमुखी सोलर लाइट लगवाई गयी। जिससे आम जनमानस को सुविधा मिले और देवी का स्थान प्रकाश मय होगा। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक और विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर उमेशचंद यादव मौजूद रहे।
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां