लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार की सुबह लखनऊ के एयरपोर्ट पर पहुंचे।
लखनऊ के अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर सरसंघचालक के पहुंचने पर संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक अनिल, विशेष संपर्क प्रमुख अवध प्रांत प्रशांत भाटिया और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का जोरदार उद्घोष किया। कार्यकर्ताओ के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां