जनसम्पर्क अभियान की बैठक
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बिजली सेवा एवं जनसम्पर्क अभियान के तहत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
महराजगंज। प्रदेश सरकार द्वारा 20 फरवरी से 29 फरवरी तक पूरे प्रदेश में संचालित "बिजली सेवा एवं जनसम्पर्क अभियान" के अंतर्गत केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग व नेडा के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत महराजगंज ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने और विद्युत क्षति को रोकने हेतु नए बिजलीघर स्थापित करने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने और नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही आरडीएसएस योजना के अंतर्गत विद्युत अवसरंचना में सुधार का काम भी जारी है।
उन्होंने बताया कि परतावल विद्युत उपकेंद्र पर ओवरलोडिंग कम करने हेतु हरपुर तिवारी और सदर में वैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र पर ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने हेतु धनेवा–धनेई में 05 एमवीए के नवीन विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 775 स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है, जबकि 136 नवीन स्थलों पर ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं।बैठक में जनपद के विद्युत समस्या को कम करने व समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई। जनप्रतिंधियों से विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए फीडबैक व सुझाव प्राप्त किया गया और उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई।
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण व जनशिकायतों के समाधान हेतु बिजली सेवा और जनसंपर्क अभियान 20 फरवरी से 29 फरवरी तक विद्युत गति से समाधान की थीम पर संचालित किया गया, जिसकी समीक्षा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर किया गया। बैठक में नेडा द्वारा पीएम सूर्यघर योजना की भी जानकारी दी गई। पीओ नेडा गोविंद तिवारी ने बताया कि पी०एम० सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 13.02.2024 को किया गया।
इस योजना के तहत जनपद के 23132 घरों में रूफटॉप सोलर सेल स्थापित किए जायेंगे। योजना के तहत उपभोक्ता को 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही उपभोक्ताओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी प्राप्त होगी। बैठक को संबोधित करते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की है और इसी को सुनिश्चित करने हेतु सौभाग्य, आरडीएसएस सहित विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। विद्युत विभाग सुनिश्चित करे कि योजना का क्रियान्वयन धरातल पर प्रभावी ढंग से हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा समस्या के सम्पूर्ण समाधान की है।
इसलिए विद्युत विभाग सुनिश्चित करे कोई मजरा/टोला छूटने न पाए। उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रकाश में लाए गए मुद्दों को कार्यवृत्त में शामिल करते हुए दिए गए निर्देशों का अनुपालन कर अगली बैठक में सूचित करने का निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि समाधान हेतु एक कार्ययोजना बनाकर जनप्रतिनिधियों से साझा करने और उनसे समन्वय व सहयोग करते हुए, जनपद में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया
कि किसी परियोजना/योजना के शिलान्यास और उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए विभाग उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित करे।अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने वित्त मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, एस.ई. विद्युत वाई.पी. सिंह, सभी अधिशासी अभियंता विद्युत, पीओ नेडा गोविंद तिवारी सहित नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां