प्रधान पति ने फीता काटकर भारत स्टील रिपेयरिंग वर्क्स का किया उद्धघाटन।
On
लखीमपुर खीरी: सोमवार को गोरिया भीलम मार्ग लगुचा में वर्मा मार्केट स्थित भारत स्टील रिपेयरिंग वर्क्स शॉप का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लगुचा ग्राम प्रधान पति प्रमोद वर्मा ने फीता काटकर शॉप का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान प्रधान पति प्रमोद वर्मा समेत समाजसेवी व क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। उक्त शॉप के मालिक मोहम्मद इमरान ने बताया कि भारत स्टील रिपेरिंग वर्क्स में फैंसी स्टील की रैलिंग, ग्रील, बेड, इलीमेंशन आदि का कार्य कुशल कारीगरों के द्वारा उचित मूल्य पर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान उदय सिंह, विनोद कुमार,श्यामू रस्तोगी, जुबेर डेन्टर, रशीद अहमद, जावेद अहमद, अफजल, शिकन्दर शाह,मोहम्मद उवेश कुरेशी, राजा,महताब खान, अरिवंद कुमार पत्रकार मनोज वर्मा, मुनीश वर्मा, शाहनवाज़ गौरी आदि लोग मौजूद रहे।मोहम्मद इमरान ने उद्घाटन समारोह में आए हुए सभी अथितिगणो का आभार व्यक्त किया।
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 11:22:56
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं—प्रयागराज जंक्शन विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने...
टिप्पणियां