कस्बे मे अतिक्रमण से जाम, लोग परेशान

कस्बे मे अतिक्रमण से जाम, लोग परेशान

बांदा। अतर्रा कस्बे के मुख्य मार्ग मे स्थित बाजार की सड़कों और पटरियों पर अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम लग रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन रोड, नरैनी रोड व गांधी तिराहे की सड़क की पटरियों पर प्रतिदिन अस्थायी दुकानें लग रही हैं। जिससे आए दिन राहगीर जाम के झाम से जूझते है। ऐसा नही है कि पुलिस-प्रशासन ने समस्या से निजात पाने के लिये अभियान नही चलाया, लेकिन कुछ माह गुजरते ही दोबारा फिर अतिक्रमण हो जाता है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़को की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा अस्थाई कब्जा करने के चलते बीती रात गांधी तिराहे पर जाम लग गया। तीनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

वाहन से निकलना तो दूर पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया। ऐसा ही नजारा सोमवार दोपहर अतर्रा-नरैनी राजमार्ग में रहा। जाम के दौरान एम्बुलेंस भी फंसी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर घण्टो बाद जाम खुलवाया। कस्बावासियों का कहना है कि ऑटो व ई-रिक्शा जगह-जगह खड़े होने पर जाम की स्थिति बनती है। यदि इन्हें खड़ा करने से रोका जाता है तो यह जबरन झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

ज्यादातर ऑटो और ई-रिक्शा चौक बाजार से नरैनी रोड टेंपो स्टैंड और चौक बाजार से बदौसा रोड की तरफ सड़क पर तिरछा खड़े रहते हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर दुकानदार भी अपनी सीमा से बाहर निकलकर सड़क की पटरियों तक अस्थाई दुकानों का सामान रखे रहते हैं। एसडीएम रावेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पालिका, पुलिस की सयुंक्त टीम बनाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर जाम की समस्या समाप्त की जायेगी। किसी भी हालत में पटरियों में कब्जा नही होने दिया जायेगा।

Tags: Banda

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां