प्रतिभागी छात्राओं का हुआ सम्मान
On
फर्रुखाबाद । शहर के एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर फर्रूखाबाद में *मतदाता जागरूकता अभियान* के क्रम में *पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का* आयोजन किया गया । इस अवसर पर कमेटी चैयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर श्रीमती अनुपम अवस्थी, संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी एवम् को आर्डिनेटर राहुल मिश्रा ने बच्चो को मतदान करने की उपयोगिता बताई तथा अपने अपने माता पिता एवम् परिजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर चिराग, अभिशान, वैष्णवी, नैना, नितिन, हर्षित , अविरल, पियूष, नितांशू,भोला, इशानी, सोनम, राधिका,पायल आदि छात्रों ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरुस्कार दिए गए l इस अवसर पर राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, आयुषी राठौर , लक्ष्मी श्रीवास्तव बीनू सिंह तथा सोनू सिंह आदि ने व्यवस्था संभाली।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 Jun 2025 16:40:41
पश्चिम सिंहभूम। जिले के बड़ाजामदा थाना के सामने स्थित फारेस्ट मकान से दरवाजा ताेड़कर शिक्षिका संध्या रानी तांती के आवास...
टिप्पणियां