अर्ध नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
ऊंचाहार/रायबरेली : सड़क के किनारे खेत में अर्ध नग्न अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, हीट स्ट्रोक के कारण व्यक्ति के मौत की आशंका जताई जा रही है।
मामला खोजनपुर गाँव के निकट की है, जहां मंडप रोड पर सोमवार की शाम ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के शव को पड़े हुए देखा।जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं मृतक काले रंग की लोवर पहने हुए था और ऊपर के हिस्से में उसने कुछ भी नहीं पहना था।मृतक की नाक पर चोट के निशान मिले हैं।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां