एसडीएम की अध्यक्षता में  समाधान दिवस का आयोजन 

9 शिकायतों में किसी का नहीं हो पाया निस्तारण

महराजगंज/रायबरेली।  पिछले काफी समय से लोकसभा चुनाव को देखते हुए थाना दिवस एवं तहसील दिवस का आयोजन नहीं हो रहा था वही चुनाव और मतगणना खत्म होने के बाद आज महराजगंज कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें आए हुए फरियादियों ने अपनी शिकायत अधिकारियों से की थाना समाधान दिवस मे  कुल 9 शिकायती पत्र आए जिसमें किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लें और उनका निस्तारण करें ।लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी बक्से नहीं जाएंगे‌ इस मौके पर सीओ यदुवेन्द्र पाल कोतवाल बालेंदु गौतम सहित क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: RaiBareli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां