एक दिवसीय शिविर का आयोजन 

एक दिवसीय शिविर का आयोजन 

 

बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में एनएसएस के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों तथा राहगीरों को यातायात के नियमों महत्व बताया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द द्वारा स्वयंसेवियों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई और कहा सड़क पर हमेशा वाई ओर चले विना हैलमेट और बिना शीट वेल्ट के वाहन न चलाये। स्वयंसेवियों ने रैली निकालकर हाईवे पर मानव श्रखंला बनाकर राहगीरों से हेलमेट व शीट वेल्ट लगा वाहन चलाने  की अपील की। एक दिवसीय शिविर में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत बख्श, वृत्तिका शर्मा, रश्मि सिंह, काजल, मीनाक्षी, अनुराधा, शिवानी, आराधना, वीरेश, सचिन कुमार, अंकुर सिंह, रिहान सैफी, हिमांशु सिंह सहित सेकड़ो स्वयं सेवी उपस्थित रहें। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां