ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन
बस्ती - ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
इसके बाबत जानकारी देते हुए ओमप्रकाश अरोरा ने बताया कि विगत 25 वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि कि हनुमान जी का भजन करने से सारे भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और सभी की मनोकामना पूर्ण होती है आगे कहा कि कलयुग में हनुमान जी का विशेष महत्व है भगवान श्री राम के अनन्य भक्त होने के नाते श्रद्धालु उनकी पूजा आराधना करते हैं।
उन्होंने हनुमान जी के परम भक्त आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी के बारे में बताया कि हनुमान जी की कृपा से देश विदेश में पवनसुत हनुमान जी की कथा हो रही है यह हम सबके लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में जयप्रकाश अरोरा, राम मूरत चौधरी, वेद प्रकाश, राजू विश्वकर्मा, हरिमोहन त्रिपाठी, ध्रुव चंद्र, सनम, वीरेंद्र जायसवाल, चिंटू, विनोद, दीपक, निखिल के साथ महिलाओं में विमल अरोरा,शशि अरोरा, लक्ष्मी अरोरा, प्रवेश, दामन, संगीता, अंकिता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया।
About The Author
![Sarvesh Srivastava Picture](https://www.tarunmitra.in/image/index?image=%2Fresources%2F3rdparty%2Fdefault.jpg&width=100&height=100&cropratio=1%3A1)
टिप्पणियां