अविवि में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखना जरूरीः डा0 मुकेश पाठक

अविवि में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मंगलवार को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा0 मुकेश पाठक ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
 
मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति को आंतरिक एवं बाह्य दोनों ही प्रकार से संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सामाजिक व्यवहार भी कहीं न कहीं मानसिक स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है। व्यक्ति की संतुलित मानसिक स्थिति ही उसे जीवन के नकारात्मक एवं विषम परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद करती है।कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित तथ्यों से जागरूक किया।
 
इसी क्रम में डॉ0 प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि तनाव व चिंता को अपने मित्र व परिवार के साथ साझा करने की सलाह दी। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभात कुमार सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन पल्लव पांडेय द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी, पीयूष साहू अभिषेक वर्मा, प्रदीप वर्मा, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags: Ayodhya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा ने की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा ने की मुलाकात
नई दिल्ली। असम केहिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें...
जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जनांदोलन करेगा गंगा समग्र
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल
असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस