Weather: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप जारी, यूपी और बिहार का मौसम?

Weather: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप जारी, यूपी और बिहार का मौसम?

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर इलाके में ठंड ने बेहाल कर रखा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण शीतलहर देखने को मिल रहा है। इस कारण लोग आग सका सहारा लेने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी और शीतलहर देखने को मिलेगा। हालांकि इसके बाद इन तेज हवाओं से लोगों को राहत मिलेगी। गुरुवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है। हालांकि हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के बीच देखने को मिल सकता है। 

उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में 11 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि कहीं-कहीं पर घना कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। राजधानी लखनऊ में हल्की धूप देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। सर्द हवाएं जारी रहेंगी। बूंदाबांदी होने की संभावना नहीं है और सूरज भी निकलने की संभावना है। बता दें कि राज्य के कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है। 

बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार का मौसम भी बदलने लगा है। दरअसल अब राज्य में ठंड का असर तेज दिखने लगा है। हालांकि सुबह के दौरान कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार से बिहार के कई जिलों तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भागों में घना कुहासा और शेष इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर तक का कुहासा देखने को मिल सकता है। अगर राज्य में तापमान की बात करें तो आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिल सकती है। वहीं आगामी 2 दिनों में तापमान में कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

 

Tags: Wather

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...