‘इंडिया’ गठबंधन: सीटों बंटवारे में दिक्कत नहीं: राहुल

लोगों को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा

‘इंडिया’ गठबंधन: सीटों बंटवारे में दिक्कत नहीं: राहुल

कोहिमा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है और सभी दलों के साथ आसानी से सीटों के बंटवारे का काम कर दिया जाएगा।श्री गांधी ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा के नजदीक मोकोकचुआंग में दो दिन पहले मणिपुर की थम्बोल से शुरु हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में आयोजित पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन के दलों के बीच सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सीटों के बंटवारे का काम सौहार्दपूर्वक तथा जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ सीटों को लेकर तथा अन्य मुद्दों पर लगातार बातचीत चल रही है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही सीटों के बंटवारे का काम सौहार्दपूर्वक पूरा कर लिया जाएगा।

यह पूछने पर कि घटक दलों के कुछ नेता गठबंधन में सहयोग करते नजर नहीं आ रहे हैं , उन्होंने कहा कि ऐसी कहीं कोई समस्या नहीं है। समस्या आती है तो उसका समाधान गठबंधन के नेता मिलकर निकाल लेंगे और सभी दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की सरकार में देश की जनता के साथ अन्याय हो रहा है, इसलिए वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू कर रहे हैं।श्री गांधी ने आज यात्रा के तीसरे दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा और आरएसएस की अन्य के कारण नफरत बढ़ रही है चुनिंदा लोगों को फायदा दिया जा रहा है और लोगों को परेशान किया जा रहा है।कोहिमा से यात्रा शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि 'यह नेशनल हाइवे 29 है और आप इसकी हालत देख सकते हैं। प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन इस सड़क में सिर्फ गड्ढे हैं और यह नेशनल हाइवे है।

Tags: Naitinol

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ
बस्ती - सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र माई भारत द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय भरतपुर के सभागार...
उमाशंकर त्रिपाठी बने एनएसयूआई जिलाध्यक्षः कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी !
भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रीय सदस्यता पर दिया जोर, आयोजित हुई कार्यशाला
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की दिव्या मिश्रा बनी एक दिन की यातायात प्रभारी
श्रद्धापूर्वक की गयी भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
स्कूल जा रही छात्रा से छेडखानी, कार्रवाई की मांग