'आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट' समस्याओं का हुआ निपटारा
गोड्डा। जिले में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचने के उद्देश्य से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ''आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम बोआरीजोर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलगामा में आयोजित की गई। योजना के तहत सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के तमाम योजनाओं की जानकारी एवं ऑन द स्पॉट योग्य लाभों के चयन को लेकर काउंटर बनाए गए थे। सरकार द्वारा घोषित नई आवास अबुआ योजना को लेकर लोगों में काफी सजगता देखी गई तथा लोगों ने जमकर इस संबंध में अपने आवेदन भरे।
आवास योजना का स्वीकृत मॉडल भी सिविल परिसर में प्रदर्शित किया गया था एवं दृश्य श्रव्य यंत्रों के माध्यम से सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही थी। सरकारी विद्यालयों के लिए स्वीकृत साइकिल योजना, सावित्रीबाई फुले योजना एवं गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर भी आवेदन किए गए। अन्य योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, जाति व आवास, आधार, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सुकन्या योजना, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य कैम्प आदि के नाम शामिल है।
टिप्पणियां