किराना स्टोर में शरारती तत्वों ने लगाई आग, तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट

किराना स्टोर में शरारती तत्वों ने लगाई आग, तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट

पलामू। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के बेदानी कला में स्थित एक किराना स्टोर में आग लगा दी गई। आग से करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो जाने की जानकारी दी गई है। इस संबंध में अंचल कार्यालय के साथ-साथ थाना में भी आवेदन देकर मुआवजा और घटना की जांच करने की मांग की गई है। दुकान में आग लगा देने की आशंका जताई है। किराना दुकान मालिक संदीप कुमार प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की देर शाम आठ बजे दुकान बंद करके घर गए थे। रात 11 से 12 बजे के बीच आग लगा दी गई। मकान मालिक अत्ताउल्लाह अंसारी द्वारा इसकी जानकारी संदीप को दी गई। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किराना का सारा सामान जल कर बर्बाद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर वन पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान समेत एक दर्जन से अधिक लोग गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि आग से दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है। सारी खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। दुकान एक कमरे के खपड़ैल मकान में चलती थी। पीड़ित दुकानदार एवं उसके परिजनों ने मुआवजा की अपील की है। मुखिया ने कहा कि पीड़ित दुकानदार को हर संभव मुआवजा राशि दिलाने की कोशिश की जाएगी। मुखिया ने आशंका जताई है कि किसी शरारती तत्व द्वारा दुकान में आग लगा दी गई है। मुखिया ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है।...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी