10 लाख रुपए का इनामी माओवादी जोनल कमांडर लालदीप गंझू ने किया सरेंडर

10 लाख रुपए का इनामी माओवादी जोनल कमांडर लालदीप गंझू ने किया सरेंडर

लातेहार। भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर कलटू उर्फ लालदीप गंझू ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लालदीप 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली है। इस पर लातेहार जिले के अलावे चतरा और बिहार के विभिन्न जिलों में कई नक्सली कांड से संबंधित मामले दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के कार्यालय के सभागार में लालदीप ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर लालदीप पिछले 20 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था और विभिन्न बड़े नक्सलियों के साथ मिलकर हिंसक घटनाओं को अंजाम देता था। परंतु पुलिस के द्वारा इन दोनों चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान से माओवादी काफी कमजोर हो गए हैं। इसी बीच लालदीप ने सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहा। एसपी ने बताया कि लालदीप को आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाले लाभ की पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद लालदीप ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लालदीप ने बताया कि वह 12 वर्ष की उम्र में ही नक्सली संगठन में शामिल हो गया था। 20 वर्षों तक वह कई बड़े नक्सलियों के संपर्क में रहा और नक्सली घटनाओं में शामिल भी रहा। परंतु अब नक्सली संगठन बाहर निकाल कर वह समाज के मुख्यधारा से जुड़कर रहना चाहता है। इसलिए उसने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों और राहत व...
डीआईओएस नही दें रहे जीपीएफ ब्याज का 75 करोड़
महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं खुलकर रख रहीं अपनी आकांक्षाएं
साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
रिजर्व पुलिस लाइन में 5g टाइप बिल्डिंग व आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
चोरी के 06 मामलों का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के वाहन व सामान बरामद
गुना में मौसम का कहर : पेड़ उखड़े, खंभे टूटे, जनजीवन अस्त-व्यस्त