अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ एतवारी छठ संपन्न

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ एतवारी छठ संपन्न

कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के साथ ही अन्य प्रखंडों के विभिन्न गांवों में लोक आस्था से जुड़ा एतवारी छठ की अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। विभिन्न छठ घाटों में काफी भीड़ का माहौल था। आस्था से परिपूर्ण लोगों के अंदर धार्मिक गुणों का संचार के साथ सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास कूट-कूट कर दिखाई दे रही थी। अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ देने का उत्साह सभी छठ व्रतियों में देखने को मिल रहा था। यहां तक कि बच्चे बूढ़े जवान सभी छठ घाटों पर शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना कर रहे थे। सूर्य भगवान अस्ताचलगामी हुए, लोगों ने दूध तथा पवित्र जल से अर्घ्य देकर सूर्य देव को प्रसन्न किया व अपनी मनोकामना मांगी।

इधर, प्रशासन की ओर से विभिन्न छठ घाटों पर शांतिपूर्ण ढंग से छठ त्योहार को लेकर पुलिस बल जगह-जगह पर तैनात किए गए थे। पूरे जयनगर प्रखंड में एतवारी छठ का त्योहार हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जयनगर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार राणा, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सुनील पासवान, पंचम तिग्गा एवं पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र में गहन पेट्रोलिंग किया गया। मरकच्चो और डोमचांच प्रखंड के दर्जनों नदी, तालाबों और पोखरों में रविवार को सैकडों की संख्या में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। मान्यता है कि जो महिला छठ महापर्व की हैं वो प्रथम इतवार को भी 24 घंटे का उपवास रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देती हैं। इससे पूर्व खरना भी करती हैं तथा प्रत्येक कार्य छठ महापर्व की तरह ही किया जाता है। इतवार छठ करने से व्रती को सुहागन व धन, वंश, वैभव आदि की प्राप्ति होती है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई इसराइल के साथ हुए ईरान के 12 दिनों के संघर्ष के बाद...
असली आजादी लौटाने का वादा कर एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा
हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार
करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली,पुत्र की मौत
झारखंड के सभी जिलों में नौ तक बारिश की संभावना