ED ने हेमंत सोरेन को भेजा सातवां समन

   ED ने हेमंत सोरेन को भेजा सातवां समन

झारखंड:  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवां समन जारी किया है और उनसे चल रहे भूमि घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है। सूत्रों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोरेन की उपलब्धता के लिए उन्हें एक पत्र-सह-समन जारी किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने मुख्यमंत्री से जांच अधिकारी को अपनी पसंद की तारीख, स्थान और समय बताने के लिए कहा है ताकि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा सके।

सोरेन को 31 दिसंबर तक पत्र का जवाब देने के लिए कहा गया है, ऐसा न करने पर एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। सोरेन को जारी किया गया यह सातवां नोटिस या समन है लेकिन उन्होंने कभी भी ईडी के सामने गवाही नहीं दी है। पहला 14 अगस्त के लिए जारी किया गया था। सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट और फिर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और समन को "अनुचित" बताते हुए ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी। दोनों अदालतों ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। 

सोरेन ने उच्च न्यायालय में दावा किया था कि समन दुर्भावना से जारी किया गया था और झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितता और अशांति पैदा करने के एकमात्र उद्देश्य से उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे। ईडी के अनुसार, जांच झारखंड में "माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े रैकेट" से संबंधित है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
शिमला। जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में एक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि...
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि
गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों से तेंदूपत्ता संग्रह से संबंधित अन्य कार्य में लिया जाएगा मदद, आदेश हुआ जारी
शादी समारोह से लौटने के दौरान पलटा पिकअप, दो बच्चों की मौत,11 लोग घायल
आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी मिरानिया का शव आज लाया जाएगा रायपुर