भाकपा ने पार्टी का 98 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
रांची। भाकपा ने मंगलवार को 98 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड बाबूलाल झा के जरिये झंडोतोलन कर समारोह की शुरुआत की। मौके पर राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि किसानों और मजदूरों के हित में लगातार पार्टी सक्रिय है। आने वाले दिनों में इस देश को तानाशाह से बचाने लोकतंत्र ,संविधान एवं आजादी को बचाने की बड़ी चुनौती है। 2024 में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आईएनडीआईए गठबंधन को मजबूत करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलजुल कर चुनाव लड़ने के लिए भाकपा संगठन को मजबूत बनाने और जन संघर्ष को तेज करने के लिए प्रयासरत है। पुराने साथियों के शहादत एवं बलिदान के बल पर आने वाले दिन में सारे चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश को तानाशाह से बचाने के लिए संकल्पित है । प्रोफेसर मिथलेश कुमार सिंह ने कहा की भाकपा ने बहुत सारी कुर्बानियों को देखकर इस देश को सीचा है । लंबे संघर्ष के अनुभव कम्युनिस्टों का है लेकिन आज की स्थिति में संप्रदायवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ना होगा। मौके पर एटक के राज्य सचिव अशोक यादव ने कहा कि किसान मजदूर की एकता और उनके संघर्ष को जारी रखना किसान मजदूर के हक अधिकार को हिफाजत के लिए संयुक्त आंदोलन चलाने पर जोर दिया।
टिप्पणियां