बृजभूषण शरण सिंह ने गृहमंत्री के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर तोड़ी चुप्पी

  बृजभूषण शरण सिंह ने गृहमंत्री के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर तोड़ी चुप्पी

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। अपने करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बृजभूषण लगातार एक्शन में है। एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह लगातार बयान दे रही है कि वह रेसलिंग और राजनीति से दूर है दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ उनकी मुलाकात का दौर भी लगातार जारी है। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सोमवार को अमित शाह से भी बृजभूषण मुलाकात कर सकते हैं।

इस मुलाकात से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया है कि उन्होंने रेसलिंग और राजनीति से संन्यास ले लिया है। भैया अमित शाह के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैं कल कह चुका हूं। कुश्ती की राजनीति और कुश्ती से में संन्यास ले चुका हूं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलेगा लेकिन कुश्ती पर कोई चर्चा नहीं होगी।

जेपी नड्डा से भी हो चुकी है बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारतीय कुश्ती महासंघ से जुड़े विवाद को खत्म करने की कवायद के तौर पर रविवार को पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिलने के लिए बुलाया। सिंह के करीबी लोगों के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का नियंत्रण लेने के बाद कुछ प्रमुख पहलवानों ने अपना प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया है जिससे एक विवाद खड़ा हो गया है। सूत्रों ने बताया कि यह पार्टी नेतृत्व का दबाव ही था कि लंबे समय तक डब्ल्यूएफआई पर अपनी पकड़ बनाए रखने वाले सिंह ने घोषणा की कि अब उनका संघ से कोई लेना-देना नहीं है। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...