तेलंगाना: KCR को जोर का झटका, 6 पार्टी नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

तेलंगाना: KCR को जोर का झटका, 6 पार्टी नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के बाद से पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनको हर दिन नए झटके लग रहे हैं. नवंबर के बाद से अभी तक उनकी पार्टी के नेता पाला बदल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पार्टी के छह एसएलसी ने दल बदल लिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह सब बिना किसी हडबड़ाहट के और सुचारु रुप से हुआ है.

गुरुवार देर रात तकरीबन एक बजे के करीब राज्य के सीएम रेवंत रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपा दासमुंशी की मौजूदगी में बीआरएस एमएलसी कांग्रेस में शामिल हुए. इनमें भानु प्रसाद, बसवाराजू सरैया, दांडे विट्ठल, एमएस प्रभाकर, येग्गे मल्लेशम और बोग्गरापु दयानंद शामिल हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि ये सभी 6 एमएलसी गुरुवार शाम शहर के एक होटल में एकत्र हुए और रात करीब 11:30 बजे सीएम रेवंत रेड्डी के आवास पहुंचे. सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद सभी नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व मंत्री सुदर्शन रेड्डी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र रेड्डी और अन्य लोग वहां मौजूद थे. इससे पहले 6 विधायक भी पार्टी छोड़कर बीआरएस में शामिल हो चुके हैं.

भारत राष्ट्र समिति में शामिल होने वालों में दाना नागेंदर, कदियम श्रीहरि, तेलम वेंकटराव, पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी, संजय कुमार और काले यादयाह हैं. इसके अलावा तेलंगाना विधान परिषद के चेयरमैन गुट्टा सुखेंदर रेड्डी के बेटे अमित भी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें, बीआरएस पहले से ही अपने नेताओं के पार्टी छोड़ने से मुश्किल में है. हाल ही में छह एमएलसी का बीआरएस से अलग होना पार्टी के लिए और भी शर्मनाक है.

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शांति, सुरक्षा और भक्ति का संगम बनने को तैयार है सक्तेशगढ़ शांति, सुरक्षा और भक्ति का संगम बनने को तैयार है सक्तेशगढ़
मिर्जापुर। सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर प्रशासन और पुलिस...
बीएचयू के शोध छात्र एवं अध्यापकों का "संस्कृति सफारी" खिलौना दक्षिण एशियन बी2बी व्यापार शो में चयनित
शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर
हिमाचल में फिर भारी बारिश, सिरमौर में डैम के गेट खोले, सात जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट
पत्नी की रूह कंपाने वाली बर्बरता - पति पर गर्म पानी फेंका, दांत से काटा यौनांग
महिला आर्थिक सशक्तिकरण में ममता आर्या बनीं मददगार
खरीफ सीजन की बुवाई के लिए प्रयागराज को मिली 1644 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक