उत्तराखंड आने के इच्छुक, 150 से अधिक देशों से 31581 लोगों ने कराया पंजीकरण

उत्तराखंड आने के इच्छुक, 150 से अधिक देशों से 31581 लोगों ने कराया पंजीकरण

देहरादून। पूरी दुनिया के हर कोने से लोग चारधाम यात्रा में आने के लिए इच्छुक हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 28 लाख पार हो चुका है। इसमें 150 से अधिक देशों से 31581 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यूएसए, नेपाल, मलेशिया यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा से सबसे अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
 
प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थापित केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के अलावा हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पूरी दुनिया में उत्साह है। पर्यटन विभाग के पंजीकरण आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। नेपाल से 5728 यात्री पंजीकरण कर चुके हैं।
 
इसके अलावा यूएसए से 5864, यूके से 1559, माॅरिशस से 837, इंडोनेशिया से 327, कनाडा से 888, आस्ट्रेलिया से 1259 समेत 150 से अधिक देशों से यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा में आने के लिए दुनिया के हर देश से लोग पंजीकरण कर रहे हैं।
 
अब तक 7.18 लाख कर चुके दर्शन
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई। 14 मई तक चारधाम में 7.18 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्लॉट उपलब्ध न होने से ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर, विकासनगर में एक दिन 18 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा रहे हैं।
 
विदेशों से चारधामों के लिए पंजीकरण की संख्या
धाम पंजीकरण
केदारनाथ 11576, बदरीनाथ 9320, गंगोत्री 5542, यमुनोत्री 4869, हेमकुंड साहिब  274

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां