विधायक पर गरीबों की बात नहीं सुनने का लगा आरोप, प्रभारी मंत्री के सामने तिलमिलाए विधायक
सुल्तानपुर। एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के सामने यहां के लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा का खुला विरोध हुआ। लोकसभा चुनाव से ठीक जनता और जनप्रतिनिधि का आक्रोश भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है।
लंभुआ के कैलाश मैरिज लॉन में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को लेकर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें प्रभारी मंत्री आशीष पटेल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उनके साथ लंभुआ के भाजपा विधायक सीताराम वर्मा मौजूद थे। जहां उनका भीड़ के सामने विरोध होने लगा। यहां के छापर ग्राम प्रधान रवि निषाद ने सैकड़ो की भीड़ के साथ स्थानीय विधायक पर गरीबों की बात न सुनने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि किसी गरीब महिला के आवास न बनने देने पर ग्राम प्रधान ने कई बार विधायक से शिकायत की थी। वहां मौजूद अन्य जिला पंचायत सदस्य भी ये कहते सुने गए कि विधायक क्षेत्रीय जनता की समस्याएं नहीं सुनते। अपनी कारगुजारी मंत्री के सामने खुलता देख विधायक तिलमिला उठे। लेकिन मंत्री ने मामले को संभाला। यही नहीं प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने पूरी तरह से डैमेज कंट्रोल किया। उन्होंने कहा प्रधान जी हम तो हैं। मैं मंत्री के तौर पर आपसे कह रहा हूं कि काम होगा। उन्होंने एसडीएम लंभुआ एसडीएम को बुलाया और फिर प्रधान से कहा कि एसडीएम साहब यंग हैं। पिछली बार एक मामला मैने इन्हें दिया था वो हल कराया था इन्होंने। इस मामले को भी ये हल करा देंगे। दरअस्ल प्रधान के क्षेत्र की महिला का मकान बंजर में है। प्रधान ये चाहते हैं कि उसका मकान बन जाए, जिस पर मंत्री के निर्देश पर एसडीएम मामले की जांच में जुट गए हैं।
टिप्पणियां