लकड़ी के विवाद को लेकर रॉड से पीट-पीटकर हुई अधेड़ की हत्या

कैमूर: कैमूर में पूर्व के लकड़ी के विवाद को लेकर रॉड से पीट पीट कर एक अधेड़ की हत्या कर दिया गया है। जहां मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव का है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। 

मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी स्वर्गीय मंगल राम का 40 वर्षीय पुत्र मुनीब राम बताया जाता है। वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक का पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि कुछ रोज पूर्व में गांव के ही लोगों के साथ लकड़ी को लेकर विवाद हुआ था। 

उसने गांव के ही 9 लोगों के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि वही लोग मेरे पिता को रात 3 बजे लोहा के रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दिया है। जिसके बाद हमलोग पुलिस को घटना की सूचना दिया। 

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां