अड़ींग में प्रतिमा स्थापना को एसडीएम को साैंपा ज्ञापन

 एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के कार्यकर्ता।

अड़ींग में प्रतिमा स्थापना को एसडीएम को साैंपा ज्ञापन

मथुरा। गोवर्धन के गांव अडींग में प्रधान और डॉ. बी आर अंबेडकर सेवा समिति ने बुद्ध बिहार हेतु आरक्षित भूमि पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को एसडीएम के लिए पत्र सोपा है। जानकारी के मुताबिक अड़ींग ग्राम प्रधान स्नेहलता ने एसडीएम गोवर्धन मयंक गोस्वामी को एक पत्र सोपा है, जिसमें डॉ.बी आर अंबेडकर सेवा समिति का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि अड़ींग स्थित बुद्ध विहार हेतु आरक्षित भूमि में एक हॉल का निर्माण हुआ है। जिसमें तथागत बुद्ध की प्रतिमा प्रस्तावित है। पत्र में बुद्ध की प्रतिमा के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांगी गई है।


Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां