मां कालिका कमेटी ने किया खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात सिंह त्रिलोकचंद्री ने बच्चो को पुरुस्कार वितरण किया
सरेनी/रायबरेली।। क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर में मां कालिका कमेटी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे एक सैकड़ा से अधिक बच्चो ने भाग लिया जिसमे अलग अलग खेल शामिल थे बच्चो को शील्ड बैच देकर सम्मानित किया गया प्रतिभाशाली बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कमेटी द्वारा बच्चो को पुरुस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात सिंह त्रिलोकचंद्री जिला पंचायत सरेनी (प्रतिनिधि) ने बच्चो को पुरुस्कार वितरण किया और कहा ऐसे आयोजन करने से बच्चो के मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकाश होता है,उनमें आगे बढ़ने की चाह होती है । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्रजेश कुमार (गुग्गल) व सहयोगी कार्यकर्ता अशोक ,संतोष कनौजिया,कालीदीन,राहुल (अइया),अंशु,शुभम,प्रेम चौधरी,लक्की व कई नामचीन व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां