अगर रहना चाहते हैं स्वस्थ तो रोजाना कर सकते हैं ये योगासन

अगर रहना चाहते हैं स्वस्थ तो रोजाना कर सकते हैं ये योगासन

नई दिल्ली। लगातार बढ़ता मोटापा डायबिटीज, हाई बीपी, किडनी, हार्ट जैसी कई समस्याओं की वजह बन सकता है। ये अलग-अलग बीमारियां और कई दूसरी प्रॉब्लम्स को जन्म देती हैं। इसलिए मोटापे को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है।

अगर आप भी इससे परेशान हैं और इसे कम करने का सटीक उपाय ढूंढ़ रहे हैं, तो अपने रूटीन में इस एक आसन को शामिल करें। योग में ऐसे कई आसन हैं, जो अलग-अलग सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने में असरदार हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे आसन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बैली फैट यानी पेट पर जमी चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं और साथ ही साथ ये डबल चिन से भी छुटकारा दिलाता है।

उष्ट्रासन
उष्ट्रासन को करना आसान है और इसके फायदे हजार हैं। मतलब इस आसन की मदद से आप पैर, पेट, कंधे, हाथ और चिन इन सबको टोन कर सकते हैं। पेट की चर्बी कम करने में अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन यकीन मानिए अगर आप रोजाना इस आसन को कुछ देर करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आपको इसका असर नजर आने लगेगा।

उष्ट्रासन कैसे करें
मैट पर वज्रासन यानी दोनों पैरों को पीछे की ओर मोड़कर बैठ जाएं।
इसके बाद घुटनों पर बैलेंस बनाते हुए बैठने की कोशिश करें।
अब दाएं हाथ को ऊपर से घुमाकर पीछे की ओर ले जाएं और दाएं पंजे पर हाथ को टिका दें।
दाएं हाथ को घुमाकर नहीं ले जाना है। दाएं हाथ के सपोर्ट से बाएं हाथ को बाएं पंजे पर रखें।
जब दोनों हाथ पंजों पर सेट हो जाएं तो पेट को आगे की ओर धकेलें। सिर को नीचे की तरफ रखें।
कुछ देर इस स्थिति में बने रहें। उसके बाद वापस आ जाएं।

कितनी बार करें
कम से कम पांच बार दोहराएं। इस मुद्रा में पेट और चिन पर खिंचाव होता है, जिससे यहां का फैट कम होता है।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति