भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने जनपद का किया भ्रमण
सीएचसी कैसरगंज व 50 बेडेड एमसीएच विंग का किया निरीक्षण
On
कम्पोज़िट विद्यालय व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का किया भ्रमण
बहराइच । मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत इन्वेस्ट यूपी मित्र अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के एक दिवसीय भ्रमण पर आये वर्ष 2023 बैच के भारतीय विदेश सेवा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में शामिल अरनव प्रताप सिंह, नमाशा केसरिया, मनन अग्रवाल, मोहित कुमार, अंकित यादव, श्वेतो त्यागी, असद जुबेरी, मनीष कंसल, रजत व प्रवीन कुमार निगम ने अन्य अधिकारियों के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज एवं 50 बेडेड मेटरनिटी विंग, कम्पोजिट विद्यालय कुण्डासर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर परसेण्डी का निरीक्षण किया तथा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेंट की तथा सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। संविलियन विद्यालय कुण्डासर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल स्कूली बच्चों ने स्वागतगीत, लोकगीत, बालगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेहमानों का स्वागत किया।
मेहमान अधिकारियों ने बच्चों की मेहमान नवाज़ी का लुत्फ उठाते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक प्रोग्राम और स्वागत गीत की मुक्तकंठ से सराहना की। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल अधिकारियों ने वन-टू-वन बच्चों से संवाद कर उनकी शिक्षा दीक्षा तथा अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पूरी मेहनत के साथ शिक्षा के सफर को जारी रखने की सीख दी। विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से विदेश सेवा के अधिकारियों ने स्मार्ट क्लास, किचन गार्डन, रसोई, शौचालय, पुस्तकालय, लैब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट के साथ-साथ कक्ष-कक्षों तथा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लिया। स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता, पुस्कालय तथा लैब की विविधता पर अधिकारियों के दल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षण स्टाफ की सराहना की।कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के बच्चों ने प्रतिनिधि मण्डल में शामिल अधिकारियों को विदाई दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य कैसरगंज तथा 50 बेडेड एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने इमरजेन्सी, इंजेक्शन रूम, दवा वितरण काउण्टर, चिकित्सक कक्ष, एक्सरे रूम, न्यू बार्न सिंक यूनिट, परिवार कल्याण काउण्टर, अल्ट्रासाउण्ड, मिनी स्किल लैब, प्रसव कक्ष, ओ.टी. अत्यादि कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सालय की साफ-सफाई तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरा अधिकारियों की टीम ने चिकित्सकों, मरीज़ों तथा तीमारदारों से भी वार्ता कर चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकाारियों के दल ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर परसेण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।विदेश सेवा के अधिकारियों के दल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से शिष्टाचार भेट की। डीएम ने प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा आकांक्षात्मक जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहाकि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
Tags: Bahraich
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
निमोनिया से बचाव को शीघ्र पहचान और निदान जरूरी: पार्थ सारथी
11 Nov 2024 19:18:50
लखनऊ। हम सभी को मिलकर निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। स्वास्थ्य सेवा की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए...
टिप्पणियां