प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण: मुख्यमंत्री चौहान

  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों के भारत का निर्माण कर रही है, उनका दिया हुआ संविधान हमारा पथ-प्रदर्शक है।

 मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शिक्षित बनो और समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के उनके संकल्प को पूरा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार भी इस लक्ष्य के लिए समर्पित है। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, विधायक कृष्णा गौर, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनद शर्मा उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां