खुली इंग्लिश टीम की कलई, भारत पूरी तरह हावी
इंग्लैंड पहली पारी 256. भारत पहली पारी 421/7
राहुल, जडेजा, यशस्वी के अर्द्धशतकों ने जमाया रंग, राहुल शतक से चूके, जडेजा शतक के नजदीक
हैदराबाद। बेजबाल क्रिकेट खेलने के दावों के साथ भारत आई इंग्लैंड टीम की पहले ही टेस्ट में कलई खुल गई है। दोनों देशों के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट के आज दूसरे दिन भारत पूरी तरह से इंग्लिश टीम पर भारी पड़ा और इंग्लैंड के पहली पारी में 256 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं। हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए। भारत ने गुरुवार को अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए। वहीं, रवींद्र जडेजा शतक के करीब हैं। फिलहाल टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 175 रन की लीड हो चुकी है। रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दें कि इंग्लैंड इस समय आक्रमण पद्धति पर आधारित टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर है। उसे इस शैली में बहुत सफलता भी मिली है पर भारतीय स्पिनरों आश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर इंग्लैंड की सारी हेंकड़ी भुला दी।
टिप्पणियां