डायट पर आईसीटी मॉड्यूल का हुआ विमोचन

-यह मॉड्यूल पूरे प्रदेश में पब्लिश किया जायेगा

डायट पर आईसीटी मॉड्यूल का हुआ विमोचन

-डायट पर आईसीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मॉड्यूल का विमोचन करते शिक्षक।

मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में आयोजित तीन दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण के तृतीय फेरे के समापन के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य राजेंद्र बाबू, वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेंद्र सिंह, प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र डॉ गौरव गुंजन, एसआरजी मथुरा अमित कुमार अद्भुत आदि के द्वारा आईसीटी मॉड्यूल का विमोचन किया गया। कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा के निर्देशन में बनाये गए इस मॉड्यूल के विमोचन के अवसर पर लेखन मण्डल के मुख्य सदस्य एवं तकनीकी सहायक शुषेन्द्र मित्तल द्वारा सभी को मॉड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, उनके द्वारा मॉड्यूल के अंतर्गत शिक्षा में तकनीकी के उपयोग, तकनीकी के लाभ, डिजिटल कंटेंट, ब्रॉडकास्ट कंटेंट, प्रिंटरीच कंटेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा में तकनीकी के प्रयोग, महत्वपूर्ण

एप्लीकेशन एवं सॉफ्टवेयर, साइबर सिक्योरिटी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। एसआरजी अमित कुमार ने की उपयोगिता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह मॉड्यूल पूरे प्रदेश में पब्लिश किया जायेगा। जिससे सभी जनपदों के शिक्षक इससे लाभान्वित हो सकें। वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेंद्र द्वारा सभी को शिक्षा में तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होने के लिए कहा गया। उप शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा तीनो सन्दर्भदाता शुषेन्द्र मित्तल, परमवीर सिंह एवं करन पाल सिंह को बधाई देते हुए आगे इसी क्रम में बेहतर करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ गौरव गुंजन द्वारा डाइट मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुषेन्द्र मित्तल द्वारा किया गया।


Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां